Uncategorizedई-पेपरजिला समाचाररतलामराज्य
एसपी, एएसपी सीएसपी ने किया डांस तो अधिकारी भी अपने आपको नहीं रोक पाए। वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

रतलाम (प्रारम्भ दुबे),रतलाम जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा रतलाम जिला पुलिस व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का मिलन समारोह दो दिन पूर्व रखा गया। जिसके वीडियो शनिवार को सामने आए। मिलन समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम, डीआईजी मनोजसिंह, एसपी राहुलकुमार , एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे समेत तमाम पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।
सैलाना रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। जहां रतलाम जिले में शांति पूर्ण चुनाव निपटने की खुशी मनाते हुए फिल्मी गानों पर डीआईजी सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी खाखा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों व एडीओपी, थाना प्रभारियों ने भी जमकर डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से जमकर वायरल हो रहा है।