Uncategorizedई-पेपरक्राइमजिला समाचारमध्य प्रदेशसैलाना

कलयुगी परिजन व अन्य आरोपियों द्वारा शादी के लिये लडकी बेचने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज ।

 

रतलाम (प्रारम्भ दुबे), रतलाम जिले के सैलाना में बीते दिन गुरुवार को किरण पति टिंकू वसुनिया द्वारा थाना सैलाना के द्वारा सूचना दी गई की दि. 01/03/2024 को लड़की किरण के पिताजी कमरु कटारा व मामा किशन भूरीया ने दो लाख रुपये मे प्रेम पिता कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ को बेच दिया तथा प्रेम निनामा व उसके परिजन द्वारा बेची गयी लड़की लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था। दिनांक 17.03.2024 को पीडिता लड़की किरण मौका देखकर ग्राम परनाला से भागकर टिंकू वसुनिया निवासी पागडिया महुडी से शादी कर अपने परिवारवालो से जान का खतरा होने के छुपकर रह रही थी। बीते दिन गुरुवार को पीड़िता किरण के परिवारवालो ने उसके ससुर अमरसिंह के साथ मारपीट की। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाना सैलाना पर अपराध क्रंमाक 218/24, 370,344,323,506,34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पीडिता किरण के ससुर अमरसिंह पिता सरदार सिंह वसुनिया उम्र 45 वर्ष निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना द्वारा किरण के पिताजी कमरु कटारा, भाई विनोद कटारा व रतनलाल कटारा व काका दल्ला कटारा के द्वारा डरा धमका कर पीडित अमरसिंह से पचास हजार रुपये लेकर 45 लाख रुपये की और मांग करने, घर पर तोड फोड करने, खेत मे लगे आम के पेड जला देने तथा गुरुवार को लाठी डण्डे लेकर पीडित अमरसिंह के घर आकर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने की सूचना दी गई। मिली सूचना के  आधार पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमाक 216/24 धारा 386,387,427,323,294,190,34 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

रतलाम पुलिस अधीक्षक  राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना की गंभीरता को देखकर परिजन आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु रतलाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं सैलाना एस.डी.ओ.पी  नीलम बघेल के मार्गदर्शन मे सैलाना थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व मे थाना सैलाना की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के 3 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य 5 आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश अभी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी –
1.विधी विरुद्ध बालक
2.कमरु पिता पूंजा कटारा जाति भील निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना
3.रतनलाल पिता कैलाश कटारा निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना

फरार आरोपी –
1.दल्ला पिता पूंजा कटारा निवासी पागडिया महुडी थाना सैलाना
2.किशन पिता मांगु भूरिया निवासी चबलगढ थाना पिपलौदा
3.प्रेम पिता कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान
4.कालु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान
5.मंसु निनामा निवासी परनाला जिला प्रतापगढ राजस्थान

सराहनीय भुमिका –
निरीक्षक मो.अय्युब खान, उ.नि. शिना खान, उ.नि.आर.पी.सारस्वत, स.उ.नि हितेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर.अनिल मस्कोले, प्र.आर.संदीप शेगोकर ,आर.सतीश परमार की सराहनीय भूमिका रही।

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button