मध्य प्रदेशरतलामराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

रतलाम जिले में शान्तिपूर्वक तरीक़े से लोकसभा महापर्व 2024 हुआ संपूर्ण

 

Fly of truth/ प्रारम्भ दुबे/रतलाम 13.10.2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदान महापर्व 13 मई को रतलाम जिले में शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान संपन्न हुआ।रतलाम जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम 6ः00 बजे तक लगभग 77.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में 74.25 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 80.05 प्रतिषत पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस दौरान मतदाताओं ने हरसों उल्लास के साथ दिखा उत्साह के साथ लोकसभा मतदान महापर्व 2024 को अपने मताधिकार का उपयोग किया।

रतलाम जिले में कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा सतत् भ्रमण करते हुए जिले में सुचारु मतदान संपन्न करवाया गया। कलेक्टर श्री बाथम इस दौरान करमदी, पलसोढी, डेलनपुर आदि ग्रामों में पहुंचे, मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा भी थे।

लोकसभा मतदान प्रातः 7ः00 बजे से शुरुआत हुई जो शाम को 6 बजे तक चलती रही। मतदान के प्रति मतदाताओं में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। मतदान में युवा मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा बुजुर्गों दिव्यांगों ने भी उत्साह के साथ अपने मत का उपयोग किया। परिवारों के अनेक सदस्य मतदान केंद्र पर साथ-साथ मतदान के लिए आए व मतदान लोकसभा महापर्व पर मत देकर मनाया गया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए गर्मी के दृष्टिगत पेय जल के अलावा छाछ, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, केरी का पना, आमरस इत्यादि की व्यवस्थाएं की गई थी। इसके लिए कलेक्टर श्री बाथम का जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव के साथ ही अन्य अधिकारियों के अलावा लायंस क्लब ,बैंक आफ इंडिया ,बैंक ऑफ़ बडौदा, सर्राफा एसोसिएशन इत्यादि स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों ने सहयोग दिया।

रतलाम जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में  लगभग 71.30 प्रतिशत, रतलाम ग्रामीण में 80.51 प्रतिशत, सैलाना में 83.84 प्रतिशत, जावरा में 74.63 प्रतिशत तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में 75.97 प्रतिशत लगभग मतदान हुआ है।

 

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button