Uncategorizedआज फोकस मेंई-पेपरजिला समाचारमध्य प्रदेशरतलाम
रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन पर हुआ 15 दिवसीय पुलिस परिवार के लिए समर कैंप का शुभारंभ,

रतलाम (प्रारम्भ दुबे),रतलाम आज रविवार को रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस परिवार के लिए प्रारंभ हुए 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया,जिसमें खुद पुलिस अधीक्षक द्वारा समर कैम्प की एक्टिविटीज में भाग लेकर पुलिस परिवार का उत्साह बढ़ाया गया इस समर कैम्प के शुभारंभ में रतलाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल राय,रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावात,सूबेदार मोनिका चौहान आदि पुलिस अधिकारी एवं पुलिस परिवार के बच्चे व पुलिस परिजन उपस्थित रहे।15 दिवसीय समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चो के लिए फुटबाल, क्रिकेट, योगा, ड्राइंग,जंबा आदि एक्टिविटीज का आयोजन किया गया व 15 दिवस तक समर कैम्प में एक्टिविटीज पुलिस परिवार के लिए की जाएगी ।
लिंक को टच करके देखे वीडियो ,