Uncategorizedई-पेपरजिला समाचारधर्मरतलाम

रतलाम बागड़ा ब्राह्मण समाज द्वारा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर किया गया आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

रतलाम (प्रारम्भ दुबे),रतलाम बागड़ा ब्राह्मण समाज द्वारा पिछलावर्षानुसार इस वर्ष भी बागड़ा ब्राह्मण समाज के अराध्य देव श्रीं राधा कृष्ण भगवान, का बागङो का वास स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार, निर्माण, एव आराध्य देव श्री राधा कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा को 21.05.2023 को एक वर्ष पूर्ण होने पर श्रीं बागङा समाज व भक्तों द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जो की सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ है। इस एतिहासिक कार्य के लिए श्री बागड़ा ब्राह्मण समाज द्वारा इस वर्ष भी दिनाँक 21.05.2024 को पाटोंत्सव का आयोजन रखा गया व आराध्या देव श्री राधा कृष्ण भगवान की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया व भोजन प्रसादी का भोग लगाकर आराध्या देव श्री राधा कृष्ण भगवान की महाआरती की गयी उसके पश्चात भोजन प्रसादी का भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की शुरुआत की गयी, जिसमें लगभग 3000 भक्तों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गयी। जिसमें श्रीं राधा कृष्ण मंदिर की साज सज्जा व प्रतिमा का श्रृंगार भी किया गया जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा , भक्तों द्वारा पानी व तरबूज की स्टाल भी लगाई गई।

इस शुभ अवसर पर समस्त बागड़ा ब्राह्मण समाज व वार्ड पार्षद व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी मौजूद रहे।

बागड़ा ब्राह्मण समाज व भक्तों द्वारा यह आयोजन रखा गया है व बागड़ा ब्राह्मण समाजजन द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न होने पर  आभार  व्यक्त किया 

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button