Uncategorizedई-पेपरताजा खबरेंरतलाम

रतलाम बाजनखेड़ा फंन्टे हुआ भीषण सड़क हादसा कार अनियंत्रित होकर पलटी,

 

रतलाम (Fly of truth),रतलाम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजनखेड़ा फंन्टे पर हुआ सड़क हादसा सड़क हादसा इतना खतरनाक था की देखने वालों के रोंगटे खड़ें हो गए, कार इंदौर पासिंग गाड़ी न. MP09 MV 2222 कार स्पीड में जा रही थी चालक द्वारा कार को इतनी स्पीड में चलाया जा रहा था की कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर अनियन्त्रित कार पलटी खा गयी और इस अनियन्त्रित कार हादसे में चालक समेत 4 लोग सवार थे तथा यह भी बताया जा रहा है की 4 लोगो को देखकर लग रहा था की वह सब नशे में बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक व्यक्ती तो भाग खङा हुआ तथा 3 घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। व फ़िलहाल इस सड़क हादसे में किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है ।

 

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button