Uncategorizedआज फोकस मेंई-पेपरजिला समाचारमध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम शहर सोने की तैयारी मैं और आधी रात को लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पर यातायात का पाठ पढ़ा ने लगे यातायात सिग्नल ।

रतलाम,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम शहर में आधी रात को यातायात के नियमों के पालन की पाठशाला चलाते यातायात विभाग के रोड पर लगे सिग्नल, वैसे तो ट्रैफिक सिग्नल यातायत को सुचारू रूप से चलाने मैं काफी कारगर साबित होते है । लेकिन जब रतलाम शहर के जिन चौराहों पर सिग्नल लगे है वो सारे यातायात सिग्नल महीनो से बंद पड़े हुए हैं,जिसके कारण यातायात के नियम को रतलाम की जनता द्वारा खूँटी पर टांग दिया गया, जब यातायात सिग्नल की जरूरत दिन में होती हैं जिससे कोई दुर्घटना ना हो सके पर बुधवार को अचानक देर रात साढ़े दस से ग्यारह बजे के मध्य यातायात सिग्नल चलने लगे तो रतलाम की जनता भी आश्चर्य में पड़ गयी की रात को 11 बजे कोन से यातायात के सिग्नल चालू होते हैं तथा रात को सिग्नल चालू होते ही कुछ राहगीर नियम का पालन करते नजर आए तो कुछ सिग्नल के नियम की धज्जियाँ उड़ाते नजर आए,लेकिन जब शहर के जिन चौराहों पर सिग्नल लगे है वो सारे सिग्नल महीनो से बंद पड़े हो ओर अचानक देर रात साढ़े दस या ग्यारह बजे चलने लगे तो आप क्या कहेंगे , ये चौराहों पर लगे सिग्नल का मेंटेनेंस व बंद पङे सिग्नल का जिम्मेदार कोन यातायात विभाग के अधिकारी या कोई और किसकी जवाब देही है ,

जब लगभाग एक वर्ष पूर्व रतलाम के कुछ चौराहों को चुन कर नए सिग्नल लगाए गए तो लगा यहां भी यातायत नियम का स्मार्ट सिटी जेसे पालन होगा । लेकिन रतलाम के चौराहों पर लगे नए सिग्नल सिस्टम कुछ महीनो मैं ही दम तोड गए , ओर जनता के लाखो रुपए स्वाहा हो गए ,आज अचानक देर रात को लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर यातायात सिग्नल चालू हो गए , ये सब देख आते जाते लोग रुक कर देखने लगे ,

जब fly of truth News टीम द्वारा कुछ एक दो राहगीर से बात की तो एक राहगीर द्वारा ऑफ कैमरे यह कहना था की रहने दीजिए सहाब यह सिग्नल सिर्फ और सिर्फ यातायात विभाग के अधिकारियों के गुलाम है जब यातायात विभाग को रुपये की जरूरत होती है तो यातायात पुलिस यातायात नियमों का हवाला देकर चालानी कार्यवाई करते नजर आते हैं अब अगर यातायात सिग्नल लगातार चलेंगे तो जनता भी यातायात नियम का पालन करेगी और यातायात के चालान काटने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, और यातायात सिग्नल भी अभी रात को चले हैं सुबह फिर बंद हो जाएंगे पता ही नही चलेगा । अचानक चालू हुए महीनो से बंद पड़े रतलाम के यातायात सिग्नल कोन से ट्रैफिक को रोकने के लिए चालू हुए आधी रात को यातायात के सिग्नल अचानक चालू हुए यातायात सिग्नल बने लोगो मैं कोतुहल का विषय की महीनों से बंद पङे यातायात सिग्नल अचानक क्यों हुए आधी रात को चालू, चालू सिग्नल को देख लोगो के मन मैं एक ही सवाल के कितने दिन चलेंगे यातायात सिग्नल ।

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button