रतलाम दो दिन पूर्व रात्रि में हुई सनसनीखेज हत्या के पाँचो अपराधियों को 48 घण्टे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम (प्रारम्भ दुबे),रतलाम स्थित थाना माणकचौक क्षैत्र अंतर्गत सिलावटो का वास हरीजन बस्ती मे पुरानी रंजीश की चलते मोहल्ले में पाँच युवको ने मिलकर प्रवीण उर्फ पप्पू पिता संजय रानवे की चाकु मारकर हत्या कर दी गई पाँचो आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे। थाना माणकचोक द्वारा पाँचो युवको के विरुद्ध मृतक के भाई कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 291/24 धारा 302,147,148 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जाँच मे लिया गया था।
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के कुशल निर्देशन मे एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में फरार आरोपीयो की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो की धरपकड़ के लगातार प्रयास किये गए तब जाकर आज दिनाँक 31.05.24 को मुखबीर की सुचना पर गाँव ईसरथुनी झरने के पास जंगल से पांचों अपराधियों को पकड़ा गया जिसमें विकास उर्फ विक्या ,आशु उर्फ आरव,आदित्य ,अनिकेत उर्फ तोतू ,एक विधि विरुद्ध बालक को दबीश देकर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधियों के पास से हत्या में इस्तमाल किया गया चाकू, खुन के कपड़े आदि मिले इस घटना के सम्बंध मे अपराधियों से पुछताछ जारी है ।