बहुचर्चित राजीव गांधी सिविक सेन्टर 27 भूखण्डों की फर्जी लीज रजिस्ट्री मामले में राजेंद्र पितलिया समेत 36 व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज ,

Ratlam [.प्रारम्भ दुबे.],राजीव गांधी सिविक सेन्टर 27 भूखंड की फर्जी लीज रजिस्ट्री मामाला बहुचर्चित है, इस बहुचर्चित मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए भू माफिया राजेंद्र पितलिया व पितलिया परिवार समेत 36 व्यक्तियों के खिलाफ 420 व आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम के तत्कालीन निगमायुक्त, उपायुक्त और उप पंजीयक को भी इस पूरे मामले में अभियुक्त बनाया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भू माफिया राजेन्द्र पितलिया ने निगमायुक्त एपीएस गहरवार के साथ मिलकर राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की फर्जी लीज रजिस्ट्री करा दी थी,जिससे सरकार को करोडों रु. के राजस्व का नुकसान हुआ था। लोकायुक्त पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच लोकायुक्त पुलिस डीएसपी सुनील तालान द्वारा की गई थी।
पहले जांच में यह तथ्य निकलकर सामने आया था कि निगमायुक्त एपीएस गहरवार द्वारा नगर निगम परिषद और एमआईसी सदस्यों को अवगत कराए बिना ही राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की फर्जी लीज रजिस्ट्री करवा दी थी। इससे सरकार को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ था। इस बहुचर्चित मामले में निगमायुक्त एपीएस गहरवार के अलावा तत्कालीन उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्न गुप्ता के अलावा भी सिविक सेंटर के भुखण्ड खरीदने वाले 27 खरीददार भी शामिल थे। आरोपियों के विरुद्ध दोष सिद्ध होने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कुल 36 लोगों के खिलाफ आपराधिक धारा 13(1) (A),13(2) और भादवि की धारा 409,420 व 120 B के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया ।
बहुचर्चित भूखंड फर्जी लीज रजिस्ट्री मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण में राजेन्द्र पितलिया व पितलिया परिवार को भी अभियुक्त बनाया गया है।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण में सभी शामिल –
1-श्री एपीएस गहरवार, तत्कालीन आयुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम।
2- श्री विकास सोलंकी, उपायुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम
3-श्री प्रसन्ना गुप्ता, उप पंजीयक, वाणिज्यकर कर विभाग रतलाम, जिला रतलाम।
4-श्रीमती कविता वर्मा पति श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
5-सुश्री प्राची वर्मा पिता श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
6-सुश्री निधि वर्मा पिता श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
7-अशोक शर्मा पिता प्रेमचंद शर्मा, निवासी-
7, शुभम विहार कस्तूरबा नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
8-प्रवीणा वोरा पिता/पति श्री शांतिलाल जी, निवासी-19 देवीसिंह कालोनी रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
9-रवि पिरोदिया पिता श्री प्रकाशचंद्र पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
10-जीवनलाल पितलिया पिता श्री हंसराज पितलिया, निवासी-120 चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
11-बृजेश जैन पिता पूनमचंद जैन, निवासी-114, चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
12-श्रीमती विजयाबाई पति धीरजलाल पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
13-श्रीमती शांतिबाई पति स्व श्री प्रहलादसिंह शेखावत, निवासी-सज्जनमिल रोड़, अंदर की चाल रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
14-चंदू शिवानी पिता श्री टिल्लूमल शिवानी, निवासी-95, शास्त्रीनगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
15-जितेन्द्र तनवानी पिता श्री सुरेश तनवानी, 25/536, राजपूत बोर्डिंग रतलाम
16-दिलीप पिता श्री भेरूलाल चौहान, डोंगरे नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
17-मोहनलाल पिता श्री भागीरथ पाटीदार, ग्राम धराड़ तहसील व जिला रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
18-सज्जन सिंह सुखराम जी, 12 ए, धीरजशाह नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
19-अमृतलाल मांडोत पिता श्री इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम
20-दिलीप मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, निवासी-नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
21-वैभव कटारिया पिता स्व. श्री सिरेमल कटारिया, निवासी-25 शायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
22-सुदर्शन मांडोत पिता श्री इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
23-विमल मांडोत पिता श्री श्रेणिकलाल माण्डोत, निवासी-4, नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति),
24-अभय मांडोत पिता श्री शांतिलाल माण्डोत, 55 नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
25-रवि कटारिया पिता स्व. श्री सिरेमल कटारिया, 25, सायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
26-रमेश रखबचंद सुराना, 32 सायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
27-राजेश शिवानी पिता ईश्वरलाल शिवानी, 92, शिवानी सदन शास्त्री नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
28-विनय राव पिता श्री कांतिलाल राव, निवासी-ए-135 विनोभा नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
29-अभय कुमार पिरोदिया पिता श्री मोहनलाल पिरोदिया, 172, लक्क्ड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
30-प्रदीप पिता श्री उमाशंकर ओझा, निवासी-14 इंद्रपुरी इंद्रलोक नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
31-प्रवीण पिता धीरजलाल, निवासी-लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
32-बसंत शर्मा पिता श्री रामसहाय शर्मा, 33 हाठीराम दरवाजा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
33- राजेन्द्र पितलिया पिता स्व. श्री शांतिलाल जी पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम लिजा रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
34-सुषमा देवी पितलिया, पति राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
35-विवेक पितलिया पिता श्री राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
36-स्वीटी पितलिया पति श्री विवेक पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)