Uncategorizedआज फोकस मेंई-पेपरताजा खबरेंमध्य प्रदेशरतलामलाइफस्टाइलसबसे अच्छी खबरस्वास्थ्य

श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड 36 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।

Ratlam,(प्रारम्भ दुबे),श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड 36 द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में नशा निवारण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने समाज में जागरूकता फैलाने और नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। रत्नेश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्ति समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। वहीं,शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की उपस्थिति संस्था प्रतिनिधि समाजसेवीयों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने प्रयासों और उपलब्धियों को भी साझा किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और शपथ ली की समाज को नशामुक्त बनाने के लिए अपने प्रयासों को और अधिक बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में पशुपति श्रेष्ठ,जितेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चौहान,राजेश शर्मा,महेश शर्मा,आशा उपाध्याय,प्रजापति मैडम,शोभा श्रेष्ठ, मतीना श्रेष्ठ, समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप बिड़वाल,यशवंत जैन,ईश्वर सिंह,कमल दवे,मनीष वैष्णव,राजेश सोलंकी शामिल रहे।

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button