Uncategorizedआज फोकस मेंई-पेपरजिला समाचारमध्य प्रदेशरतलामशिक्षासबसे अच्छी खबरस्वास्थ्य
रतलाम टेलीफोन नगर उद्यान में जन अभियान परिषद द्वारा”एक पेड़ माँ के नाम”अभियान अतंर्गत 11 पौधों का रोपण कर देखभाल का संकल्प लिया।

Ratlam,(प्रारम्भ दुबे),मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर के” एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर विकास प्रस्फुटन समिती वार्ड क्र १० के टेलिफोन नगर उद्यान मे ब्लाक समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलकी के मार्ग दर्शन मे 11 पौधों का रोपण कर जब तक वह पेड़ नहीं बन जाता तब तक उन पौधों की देखभाल करने के लिए संकल्प लिया गया।
इस शुभ अवसर पर परामर्शदाता प्रदिप बिलवाल ,अंशुमन सोनी ,माहि शर्मा, निखील शर्मा ,तनिषा चोपड़ा ,शीतल पांचाल, व अन्य गणमान्य जन की मदद से ११ पोधो का रोपण कर पेड़ बनने तक का संकल्प लिया गया ।