श्रीं चेतन्य टेक्नो स्कूल डेलनपुर को लेकर अभिभावक द्वारा किया नया खुलासा।

flyoftruth.in,रतलाम,श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल रतलाम में प्रसाशन द्वारा अभिभावक के द्वारा की गयी शिकायत पर दो दिन पहले छापामार करवाई की गयी जिसमें स्कूल की पाठ्यक्रम पुस्तक व स्कूल ड्रेस को प्रसाशन द्वारा जप्ति में लेकर पंचनामा बनाया गया था व पूरा मामला शिक्षा अधिकारी व रतलाम कलेक्टर के सुपुर्द किया गया था ।
यह नया खुलासा-:चेतन्य टेक्नो स्कूल को लेकर सत्य की उड़ान न्यूज के सामने अभिभावक द्वारा किये गए नये खुलासे में बताया गया की श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल रतलाम में विद्यार्थियों के अभिभावकों से टेक्नो सिखाने के नाम पर हर अभिभावकों से लिए पांच-पांच हजार रुपये लेकर वसूली की गयी और टेक्नोलॉजी तो दूर की बात टेक्नॉलॉजी का कोई भी कार्य नहीं सिखाया गया और कुछ अभिभावकों ने जब लिए टेक्नोलॉजी के नाम पर लिए 5 हज़ार रुपये के बारे मे आवाज उठानी चाहि तो उनके 5 हज़ार रुपये वापस फीस में काट वापस किए गए अभी भी कई अभिभावकों के 5 हज़ार रुपये अटके पङे है। और अभिभावक द्वारा यह भी बताया गया की स्कूल से संबंधित पाठ्यक्रम और स्कूल ड्रेस भी मनमर्जी दामों पर बेची जाती थी तथा अकाउंटेंट् बसे द्वारा जिस स्टूडेंट का फीस के नाम पर कुछ भी पेसा बकाया रहता था तो उस विद्यार्थी को स्कूल से पाठ्यक्रम पुस्तक व स्कूल ड्रेस नहीं दी जाती थी और पहले बकाया राशि जमा करने को कहा जाता था उसके बाद स्कूल का पाठ्यक्रम पुस्तक व स्कूल ड्रेस मुहैया करायी जाती थी।
जब हमारी टीम द्वारा श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल के जिम्मेदारों से बदले में जवाब मांगा गया तो जिम्मेदारों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया ।
शिक्षा अधिकारी व संबंधित जिम्मेदार अधिकारी द्वारा स्कूल पर क्या करवाई की जाती हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।