रतलाम वार्ड क्र.42 थावरीया बाजार वार्ड रहवासी हो रहे कई सालों से उखेड़े में गंदे जल भराव से परेशान।

रतलाम,(प्रारंभ दुबे),रतलाम स्थित वार्ड न.42 में रहवासी हो रहे उखेड़े में बारिश के जल भराव से परेशान वार्ड रहवासियों द्वारा बताया गया की थावरीया बाजार स्थित पानी की टंकी के नजदीक कचरा फेंकने के स्थान पर बारिश के चलते जलभराव की समस्या आ रही हैं गंदे जलभराव के कारण कई गम्भीर बीमारियो के फैलने का खतरा है तथा जहा जलभराव की समस्या हो रही हैं। वहीं नजदीक राशन कंट्रोल भी मौजूद हैं व रोज यहा रोड से हज़ारों राहगीर भी गुज़रते है तथा स्कूल बच्चों की बस भी यही लगती हैं तथा रहवासियों द्वारा यह भी बताया गया की हमने इस सारी समस्याओं से पार्षद हितेश शर्मा कामरेड को भी अवगत कराया गया है। पर पार्षद द्वारा अभी तक इस समस्या को लेकर कोई निर्णय तक नहीं पहुंचे तथा फिर भी कई सालों से हर बार बारिश में इसका रहवासियों को सामना करना पड़ता है।
जब हमारी सत्य की उड़ान न्यूज टीम द्वारा पार्षद हितेश शर्मा कामरेड से वार्ड रहवासियों की समस्या को लेकर बात की गयी तो पार्षद द्वारा बताया गया की 2 से 3 दिन में रहवासियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाई जाएगी। व जल्द से जल्द से वार्ड की इस गंभीर समस्या को दूर किया जाएगा।