जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम ऐलाईट युवाओ द्वारा किया गया 51 औषधीय पौधो का रोपण।

Ratlam,(प्रारंभ दुबे),रतलाम सागोद रोड स्थित जयंतसेन धाम मे जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम ऐलाईट युवाओ द्वारा पीएम द्वारा वर्षा ऋतु में चलाए गए एक पौधा माँ के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जयंतसेन धाम के पीछे सुरक्षित संरक्षित लगभग 51 से ज्यादा औषधीय पौधे लगाएं गए। रौपे गए औषधीय पौधों की देखभाल के लिए भी जैन सोशल ग्रुप युवाओं द्वारा जिम्मेदारी ली गयी व जैन सोशल ग्रुप युवा द्वारा नारा भी दिया गया व युवाओ से इस नारे के माध्यम से सभी जैन समाज के युवा पीडी से आग्रह किया गया है।
“प्रकृतिमय आओ हम सब मिलकर नवनिर्माण करें अधिक से अधिक औषधीय पेड़ लगाकर धरती माँ का श्रृंगार करें”
यही संकल्प लिए समाज का हर वर्ग युवा पीढ़ी बढ़ चढकर आगे। आए इस पौधरोपण कार्यक्रम में सिद्धार्थ डांगी, हर्षवर्धन मूणत,अर्पित जैन,चिराग खाबिया, सारांश मेहता,सृजल चपरोट,पुनीत चोरड़िया,गौरव दख,प्रशांत कोठारी,नीरज जी लुणावत,अंकुल जी गोरेचा,राहुल जी जैन,आदि जैन युवा उपस्थित रहे