अपरहण कर रुपये की मांग करने वाले चार युवकों को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ratlam,(प्रारंभ दुबे),रतलाम बिलपांक थाना अंतर्गत अपरहण हुए युवक कुलदीप के पारीजनों ने थाना बिलपांक पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रतलाम पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ की गुमशुदा यूवक कुलदीप वाहन खरीदने का कार्य करता था किश्त नही भरने व पैसे नहीं लौटाने पर धोखाधड़ी भी करता है गुमशुदा युवक कुलदीप के विरुद्ध पूर्व से थाना स्टेशन रोड रतलाम पर प्रकरण दर्ज है, जिसमे कुलदीप फरार चल रहा था। कुलदीप द्वारा 4 आरोपीयो के साथ में भी धोखाधडी की थी आरोपी को पता चला की कुलदीप अपने घर रताखेड़ा पर है। आरोपीयो द्वारा एक स्कोडा रेपिड कार से जबरदस्ती कुलदीप को घर से कार मे भरकर उठा ले गए व हाथ पैर बांधकर सुनसान जंगल मे ले जाकर कुलदीप के साथ मारपीट की व कुलदीप को छोड़ने के लिए परिजनों से सात लाख की मांग करने लगे तब कुलदीप के पिता ने सारी जानकारी बिलपांक थाना पर दी बिलपांक पुलिस द्वारा कुलदीप की तलाश कर कुलदीप को जंगल से ढूंढ लिया गया व आरोपीगण की तलाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व आरोपियों से गोल्डन कलर की स्कोडा कार भी जप्त की गई व कार से डंडे भी जप्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी —:
1. अक्की उर्फ आकाश यादव
वर्धमान नगर रतलाम
2. मोहित यादव, वर्धमान नगर रतलाम
3. दीपक गेहलोद, मुखर्जी नगर रतलाम
4. अक्षय डामोर, भीलो की खेड़ी सैलाना, जिला रतलाम
फरार आरोपी—: समर श्रीवास्तव मुखर्जी नगर, रतलाम