Uncategorizedआज फोकस मेंई-पेपरक्राइमताजा खबरेंमध्य प्रदेशरतलाम

Ratlam Crime-:रतलाम बाजना पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी व आदतन 03 आपराधीयो को किया गिरफ्तार।

रतलाम,(प्रारंभ दुबे),रतलाम अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाजना एसएस चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  जिले के थाना बाजना में दर्ज मारपीट, दंगा करने, धमकाने के 10 से अधिक  प्रकरण में फरार एवम थाना शिवगढ़ के मारपीट अपहरण, एवम बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढपीठ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। थाना बाजना में दर्ज 04 प्रकरणों में फरार आरोपी मुकेश पिता बदिया भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढपीठ थाना बाजना एवम थाना सैलाना के अपराध क्र. 63/2022 धारा 379 भादवि के अपराधो मे फरार आरोपी सुरेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढपीठ थाना बाजना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
  

पिछले 04 वर्षो से फरार चले रहे उद्धघोषित आरोपी सुरेश भाभर, मुकेश भाभर एवम गुड्डू भाभर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा कुल 35,000/- नगद ईनाम घोषित किया गया था। जिन्हे आज मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपिगण-
01.सुरेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रतनगढपीठ थाना बाजना।
02. मुकेश पिता बदिया भाभर जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रतनगढपीठ थाना बाजना
03.गुड्डु उर्फ गुडिया उर्फ रमेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम रतनगढपीठ

अपराधिक रिकॉर्ड –
01.सुरेश पिता ऊंकार भाभर
रतलाम जिले के थाना बाजना के अपराध क्र.14/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि, 214/2021 धारा 29,323,506,34 भादवि, 249/2022 धारा 147,149,294,323,332,336, 353 भादवि, 209/2023 धारा 190,294,323,336,506,34 भादवि,217/2023 धारा 147,148,149,294,323 भादवि, 232/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि, 443/2023 धारा 294,323,506,341,34 भादवि, 456/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि, 503/2023 धारा 294,323 भादवि, 334/2024 धारा 115(2),296,351(3) बी.एन.एस. एवं थाना शिवगढ का अपराध क्र. 251/2022 धारा 365,341,294,323,506,34 भादवि ईजाफा धारा 376 भादवि एवं थाना सैलाना के अपराध क्र. 63/2022 धारा 379 भादव

02.आरोपी मुकेश पिता बदिया भाभर
बाजना के अपराध क्र. 14/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि, 456/2023 धारा 294,323,506 भादवि, 443/2023 धारा 341,294,323,506,34 भादवि, 334/2024 धारा 115(2),296,351(3) बी.एन.एस.

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button