Uncategorizedआज फोकस मेंई-पेपररतलामलाइफस्टाइलशिक्षासबसे अच्छी खबरस्वास्थ्य

स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से रतलाम पुलिस द्वारा 15 किमी दौड़ एवम साइकिलिंग का किया आयोजन।

डीआईजी मनोज सिंह आदि पुलिस अधिकारियो ने की 15 किमी साइकिलिंग।

👉एसपी राहुल कुमार लोढा के साथ पुलिस अधिकारियो ने पूरी की 15 किमी रनिंग।

सत्य की उड़ान,(प्रारंभ दुबे),रतलाम में आज स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रतलाम पुलिस ने सुबह 6 बजे रतलाम से इसरथुनी तक दौड़ तथा साइकिलिंग का आयोजन किया। पुलिस लाइन से प्रारंभ हुए आयोजन में 15 किमी दौड़ एवम 15 किमी साइकिलिंग दोनो के इवेंट हुए। आयोजन में लगभग 100 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।15 किमी साइकिलिंग करने वाले अधिकारी– डीआईजी मनोज सिंह, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, आर.कुलदीप जाटसहित सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रतलाम से ईसरथूनी तक 15 किमी साइकिलिंग की गई। 15 किमी रनिंग करने वाले अधिकारी– पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा रतलाम से ईशरथुनी तक 15 किमी की दूरी दौड़ कर पूरी की गई। पुलिस अधीक्षक के साथ उपनिरी आनंद बागवान, सूबेदार मोनिका सिंह, रिटायर्ड एएसआई एएसआई दयाकिशन, प्रधान आरक्षक विजय, अखिलेश सूर्यवंशी, जयंतीलाल, आर.तुषार, राहुल पाटीदार, नितेश नलवाया आदि अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 15 किमी की दौड़ पूरी की।

रास्ते में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधिकारियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया।ईसरथुनी पहुंचकर स्वल्पहार कर आयोजन का समापन किया गया।

 

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button