
Ratlam,सत्य की उड़ान,रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन पर रतलाम शहर स्थित ग्राम धामनोद में संचालित अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की गई है आज गुरुवार को ग्राम धामनोद में अवैध क्लिनिक के संचालक श्रवण कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध क्लिनिक सील किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली के मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मंडलोई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रचना बेन पटेल, नायब तहसीलदार पिंकी साठे, फार्मासिस्ट विशाल शर्मा, पटवारी राजेश माना के दल द्वारा कार्रवाई कर क्लीनिक सील किया गया। मौके पर प्राप्त दवाई , गोली , इंजेक्शन सील करके धामनोद पुलिस चौकी पर जमा कराकर प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गई।