Uncategorizedक्राइमधर्ममध्य प्रदेशरतलाम

अधिवक्ता विजय यादव द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने व पुजारी के साथ मारपीट करने को लेकर पुजारी व समाज द्वारा सौपा जिलाधीश को ज्ञापन,

रतलाम (प्रारम्भ दुबे),रतलाम मामला धबाई जी वास स्थित नरसिंह मंदिर के नाम पर रजिस्टर शासकीय भूमि पर एक अधिवक्ता विजय यादव द्वारा मन्दिर के नाम से जमीन रत्नेश्वर रोड सेठिया मैरिज के सामने सर्वे नंबर  842, 483 ,933  ,934  है , तथा उक्त भूमि शासकीय होकर  कलेक्टर रतलाम के नाम से दर्ज़ है तथा वही पड़ोसी वकील विजय यादव द्वारा इस शासकीय भूमि पर बना कच्चा मकान को तोड़ और हाली के सात मारपीट कर भगा दिया गया और उक्त मंदिर की शासकीय भूमि को अपनी भूमि बता कर और रहवासी इलाका होते हुए वहां गोशाला बनवाने का कह कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है तथा  खेत में पतरे का शेड बना कर गाय बांध रखकर कब्जा कर भूमि को हढपने की चाह है जब पुजारी और रहवासी ने उसको रोकना चाहा तो वह पुजारी और हाली से हाथापाई पर उतर गया

वकील विजय यादव द्वारा आम रहवासी को डरा धमाका रहा है मैं वकील हूं, तुम सब को देख लूंगा जेल में जिंदगी पूरी करवा दूंगा, ऐसे व्यक्ति समाज के लिए  घातक है तथा वकील होने का पावर बताकर कई रहवासी पर केस लगा रखे है ।छोटे भाई जय यादव द्वारा भी पण्डित जी को देख लूंगा की धमकी दी गई है कल कुछ हनहोनी हो गई तो इस का जिमेदार कोन होगा जब कि उक्त भूमि ऑनलाईन व शासकीय रिकार्ड में मन्दिर भूमि है

वकील विजय यादव द्वारा दिनांक 11/6/2024  को उक्त भूमि पर बड़ा अयोजन कराया जा रहा है व पूरे रतलाम व आस पास के गावो से अवैध चंदा मांग निमंत्रण कार्ड बाट रहा है इस अयोजन के होने से भूमि पर बडा विवाद हो सकता है। आवेदन के माध्यम से जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया गया 

 

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button