Uncategorizedअन्यआज फोकस मेंई-पेपरजिला समाचारधर्ममध्य प्रदेशरतलामसबसे अच्छी खबर

रतलाम में नियुक्ति : युवा हिंदू महासभा कि जिला कार्यकारणी का हुआ गठन,

रतलाम,(प्रारम्भ दुबे),अखिल भारत युवा हिंदू महासभा रतलाम मध्य प्रदेश की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया रतलाम जिले दो दायित्वों की घोषणा की गई जिसमे मांगरोल के बंटी परमार को जिला अध्यक्ष बनाया गया वही नगर अध्यक्ष पद पर मोहित सिंह चौहान की नियुक्ति की गई नियुक्ति पर सभी ने हर्ष जताया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंगल सिंह डाबी ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है संगठन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए युवा महासभा को आप मजबूती प्रदान करोगे एवं रतलाम जिले में मध्य प्रदेश में युवा महासभा का परचम लहरा कर उसे प्रचंड करोगे इन दोनों कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा।

आपको बात दे की हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश तिवारी,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चेतन पंडित के निर्देश पर प्रदेश युवा अध्यक्ष वीर सिंह राजपूत की अनुशंसा पर  01 जुलाई को प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री मंगल सिंह डाबी जी के द्वारा नियुक्ति की गई

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button