Uncategorizedई-पेपरक्राइमजिला समाचारमध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम मुखबीर की सूचना पर पुलिस की मिलीभगत से गजेंद्र सोनी के काटेज पर चल रहे जुए के बड़े अड्डे पर छापामारी करवाई,

रतलाम (प्रारम्भ दुबे), रतलाम शहर के कई इलाकों में रतलाम शहर स्थित डी डी नगर थाना पुलिस की निगाह में धड़ल्ले से जुआ सट्टा चलाए जाने की बार बार मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर रतलाम पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भदौरिया को टीम में शामिल कर एक टीम का गठन कर बडी कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय विद्यालय के पीछे सागोद रोड ग्राम हरथलि पर स्थित गजेंद्र सोनी के काटेज पर धड़ल्ले से जुआ चलाए जा रहे गजेंद्र सोनी के काटेज पर चल रहे जुए के बडे अड्डे पर छापा डलवाया गया। सगोद रोड स्थित काटेज पर डाले गए बड़े छापे में रंगे हाथ जुआ खेलते हुए लगभग पच्चीस जुआरियों को दबोच कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए जुआरियों में अधिकांश रतलाम शहर के नामचीन व्यापारी के शामिल होने की खबर है काटेज की छापामार करवाई में जुए के अड्डे से लगभग तेरह लाख ऊनअस्सी हज़ार रु. नगद जप्त किए गए है। इस काटेज में चल रहे जुए पर छापामार करवाई में डीडीनगर थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज –
1. आरीफ पिता युसुफ खान उम्र 45 साल निवासी नाहरपुरा रतलाम

2. शंकर पिता नंदराममाली उम्र 31 साल निवासी नोगावा जिला धार

3. राजेश पिता कान्तीलाल खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी धानमण्डी रतलाम

4. गोपाल पिता बसन्तीलाल सोनावा जाति तेली उम्र 53 साल निवासी धानण्डी रतलाम

5. रमीज पिता अनीश खान उम्र 29 साल निवासी मोहननगर गली नं. 4 रतलाम

6. आशीष पिता मोहनलाल जैन उम्र 41 साल निवासी बजरंगगड़ बदनावर

7. सहीद पिता मजीद खान उम्र 52 साल निवासी मनावर

8. मनोज पिता भेरुलाल सिर्वी उम्र 33 साल निवासी बदनावर

9. अर्जुन पिता बापुसिंह राजपुत उम्र 40 साल निवासी बदनावर 10. मेहश पिता फुलचंद मारु उम्र 33 साल निवासी बरमंडल जिला धार

11. शाहरुख पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 साल निवासी मोहननगर रतलाम

12. संदीप पिता परमानंद पाटीदार उम्र 31 साल निवासी बदनावर

13. दिपक पिता प्रकाश माली उम्र 34 साल निवासी बदनावर

14. आजाद पिता मुराद फकीर उम्र 42 साल निवासी बडनगर

15. ईश्वर पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी वरमण्डल जिला धार साल निवासी बदनावर

16. जितेन्द्र पात मांगीलाल पाटीदार उम्र 35 17. किशोर पिता वर्दीचंद माली उम्र 47 साल निवासी बदनावर

18. योगेश पिता अशोक माली उम्र 27 साल निवासी बदनावर

19. युनुस उर्फ सड्डू पिता युसुफ खान उम्र 48 साल निवासी मोहननगर रतलाम

20. रमेश पिता दरयावसिंह यादव उम्र 60 साल निवासी जूनी इंदौर

21. महेन्द्र पिता मांगूसिंह यादव उम्र 43 साल निवासी नागदा

22. शादाब पिता मुराबिक अली उम्र 31 साल निवासी दानीगेट उज्जैन 23. मनीष पिता कैलाशचंद्र राठौर उम्र 39 साल निवासी नोगाव धार

24. शरीफ पिता लालमोहम्मद रंगरेज उम्र 45 साल निवासी मोहननगर रतलाम

25. जयप्रकाश पिता मिस्रीलाल जांट उम्र 54 साल निवासी बखतगढ़ धार

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button