खबर का असर-:रतलाम वार्ड न.18 टाटा नगर गली न.4 में भाजपा विधायक चेतन्य कश्यप और पार्षद के द्वारा मिली नयी सीसी रोड की सौगात।

रतलाम.(प्रारंभ दुबे),रतलाम वार्ड न.18 टाटा नगर गली न.4 में रहवासियों को हो रही रोड संबंधित समस्याओं को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप और पार्षद मनोहर राजू सोनी द्वारा नयी सीसी रोड की सौगात दिलाकर रहवासियों की उम्मीद पर खरा उतरे और टाटा नगर गली न.4 की सालो पुरानी रोड की समस्या से निदान दिलाकर रहवासियों की नाराजगी भी दूर की जिसमें रोड सकरी होने के कारण आ रही समस्या को लेकर रहवासियों ने सर्व सहमती से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम रतलाम व रतलाम कलेक्टर को आवेदन देकर स्वय गली का अतिक्रमण हटवाकर व पुरानी रोड खोद नयी सीसी रोड बनाने की शुरुआत करवाई गयी।
यह वार्ड का पूरा मामला-:
मामला वार्ड न.18 टाटा नगर गली न.4 का है, जहाँ बारिश के चलते गली न.4 में तेज बारिश से रोड के बीच गड्ढों में पानी जमा हो गया व पानी जमाव के कारण रहवासियों के घरो मे घुस गया जिससे वार्ड रहवासी आक्रोशित हो गए और वार्ड पार्षद मनोहर राजू सोनी को बुलाकर वार्ड रहवासियों ने घेराव कर अपनी समस्याओं का निराकरण माँगा तब वार्ड पार्षद द्वारा अपने बचाव में रतलाम विधायक चेतन काश्यप व मनिलाल जी का हवाला देने लगे तथा वार्ड पार्षद द्वारा रहवासियों को कहा गया की आपकी सड़क की समस्या विधायक चेतन कश्यप व मनिलाल जी के सज्ञान में है तथा जल्द से जल्द सड़क की समस्या से निदान दिलाया जाएगा।
जब यह सारा मामला रहवासी द्वारा हमारी सत्य की उड़ान न्यूज टीम को बताया गया तो वार्ड पार्षद व रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप को खबर के माध्यम से सारी समस्याओं से अवगत कराया गया।
सत्य की उड़ान न्यूज टीम की खबर का असर यह रहा कि विधायक चैतन्य कश्यप द्वारा पार्षद मनोहर राजू सोनी को तुरंत बुलवाकर टाटानगर गली न.4 की नयी सीसी रोड बनवाने की आ रही समस्या को दूर कर जल्द से जल्द रहवासियों की रोड की समस्या को दूर करने का कहा गया तब पार्षद मनोहर राजू सोनी द्वारा तत्परता से पुरानी रोड को खुदवाकर नयी रोड बनवाने की शुरुआत की गयी।
वार्ड रहवासियों द्वारा विधायक चेतन्य कश्यप व पार्षद मनोहर राजू सोनी की इस मिली नयी सीसी रोड की सौगात और सालो से चली आ रही रोड की समस्या से निदान दिलाने के रहवासियों द्वारा प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।