Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयआज फोकस मेंई-पेपरजिला समाचारताजा खबरेंमध्य प्रदेशरतलामराष्ट्रीय

रतलाम सूरजपोल स्थित प्राचीन राजवाङा की दीवारों को तोड़ किया जा रहा भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण,

रतलाम,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम शहर स्थित अति प्राचीन राष्ट्रीय धरोहर सूरजपोल राजमहल की प्राचीन दीवारों को अपने निजी स्वार्थ के चलते दीवारों को तोड़ भू- माफियाओं द्वारा अपना आवास बनाने के लिए अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जहां एक तरफ सरकार अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार चलाते आ रही और सरकार द्वारा प्राचीन इमारतों आदि की देख रेख के लिए सख्त कदम और कानून बनाए जा रहे वहीं एक और प्राचीन राजमहल की दीवारों को खोदकर भू माफियाओं द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते राष्ट्रीय धरोहर पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है

भारत सरकार द्वारा देश की राष्ट्रीय धरोहर के शाही महलों और इमारतों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कानून और नियम बनाये हैं जिनका पालन करना न केवल राज्य सरकारों का है अपितु जिला स्तर पर जिला प्रशासन संबंधित सभी जवाबदारो विभागों का भी दायित्व है लेकिन रतलाम का राजमहल एतिहासिक धरोहर होने के बावजूद शासन प्रशासन की लापरवाही का शिकार होकर भू माफियाओं के हत्थे चढ़ रहा है

यही वजह है कि रतलाम के एतिहासिक राजमहल की दीवारों को खुद्र बुद्र कर भु माफियाओं द्वारा आवासीय मकान बनाए जा रहे हैं जबकि शासन प्रशासन के अलावा नगर पालिका निगम रतलाम के अधिकारी भी आँख मूँद सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं जबकि नगर निगम रतलाम के आयुक्त को आवेदन के माध्यम से पूरी घटना से अवगत कराने के बाद भी नगर निगम अधिकारी द्वारा पूरी घटना को अनदेखा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एक ओर सरकारी संपति की सुरक्षा के लिए कई राज्यों में विशेषकर उत्तरप्रदेश में बाबा का बुलडोजर चल रहा है वहीं रतलाम शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पनप रहे अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई न होना आश्चर्यजनक विषय है और सबसे बड़ा आश्चर्य प्राचीन राष्ट्रीय धरोहर राजमहल की दीवारों पर खुलेआम अतिक्रमण किया जाना शासन प्रशासन को अब भी नजर नहीं आ रहा है।

प्रारंभ दुबे

सत्य की उड़ान डिजिटल न्यूज नेटवर्क में आपका स्वागत है इस न्यूज पोर्टल पर मध्यप्रदेश की गतिविधियों की व घटित घटनाओं की सत्यता और स्पष्ट रूप से जानकारी देने का निरंतर प्रयास रहेगा व सत्य के प्रति आपकी आवाज को उठाने के लिए हमेशा हम तत्पर रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button