रतलाम सूरजपोल स्थित प्राचीन राजवाङा की दीवारों को तोड़ किया जा रहा भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण,

रतलाम,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम शहर स्थित अति प्राचीन राष्ट्रीय धरोहर सूरजपोल राजमहल की प्राचीन दीवारों को अपने निजी स्वार्थ के चलते दीवारों को तोड़ भू- माफियाओं द्वारा अपना आवास बनाने के लिए अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जहां एक तरफ सरकार अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार चलाते आ रही और सरकार द्वारा प्राचीन इमारतों आदि की देख रेख के लिए सख्त कदम और कानून बनाए जा रहे वहीं एक और प्राचीन राजमहल की दीवारों को खोदकर भू माफियाओं द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते राष्ट्रीय धरोहर पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है
भारत सरकार द्वारा देश की राष्ट्रीय धरोहर के शाही महलों और इमारतों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कानून और नियम बनाये हैं जिनका पालन करना न केवल राज्य सरकारों का है अपितु जिला स्तर पर जिला प्रशासन संबंधित सभी जवाबदारो विभागों का भी दायित्व है लेकिन रतलाम का राजमहल एतिहासिक धरोहर होने के बावजूद शासन प्रशासन की लापरवाही का शिकार होकर भू माफियाओं के हत्थे चढ़ रहा है

उल्लेखनीय है कि एक ओर सरकारी संपति की सुरक्षा के लिए कई राज्यों में विशेषकर उत्तरप्रदेश में बाबा का बुलडोजर चल रहा है वहीं रतलाम शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पनप रहे अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई न होना आश्चर्यजनक विषय है और सबसे बड़ा आश्चर्य प्राचीन राष्ट्रीय धरोहर राजमहल की दीवारों पर खुलेआम अतिक्रमण किया जाना शासन प्रशासन को अब भी नजर नहीं आ रहा है।