Uncategorizedअन्यई-पेपरक्राइममध्य प्रदेशरतलामसबसे अच्छी खबर
इप्का कर्मचारियो की हड़ताल खत्म करवाने के बदले 5 लाख रुपये की माँग करने पर जीतू मालवीय को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,

Ratlam,(प्रारम्भ दुबे),इप्का कर्मचारियों द्वारा अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल को खत्म करवाने के बदले इप्का लेबोरेट्री कंपनी से 5 लाख रुपए की डिमांड करने वाले आरोपी जीतू मालवीय को रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है।
विगत कुछ दिनों से इप्का लेबोरेट्री कंपनी के अस्थाई कर्मचारियों द्वारा अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। जावरा निवासी जीतू मालवीय द्वारा उस प्रदर्शन को रुकवाने के लिए इप्का लेबोरेट्री कंपनी के एक अधिकारी से 5 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। इप्का कंपनी के अधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवम ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि साक्ष्यों के साथ शिकायत करने पर जीतू मालवीय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।