रतलाम लक्ष्मीनारायण पांडेय सरकारी मेडिकल कॉलेज का बॉयस हॉस्टल बन रहा मयखाना व मिली कुछ बिगड़ी व्यवस्था,

इसका जीता जागता प्रमाण दे रही बॉयस हॉस्टल के समीप पडी, बड़ी संख्या में खाली शराब की बोतलें,
Ratlam,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम लक्ष्मीनारायण पांडे सरकारी मेडिकल कॉलेज हमेशा से सुर्खियों में रहा है क्योंकि यहां कॉलेज में आए दिन कुछ ना कुछ मामले सामने आते रहते हैं फिर चाहे मामला मरीज़ के इलाज को या डॉ व नर्सिंग स्टाफ द्वारा की जा रही अपनी मनमानी का हो या फिर मामला मेडिकल कॉलेज में खड़े शराब से भरे वाहन का हो ऐसा ही वाक्या तब सामने आया जब हमारी सत्य की उड़ान न्यूज चैनल टीम द्वारा जिम्मेदार को बिगड़ी व्यवस्था को खबर के माध्यम से अवगत कराया गया तब हमारी टीम द्वारा जो बिगड़ी व्यवस्था थी उसकी जानकारी लेने पहुंचे की बिगड़ी व्यवस्था में सुधार आया या नहीं तभी व्यवस्था तो सुधरी मिली पर कुछ व्यवस्था अभी भी बिगड़ी मिली,
1.)ग्राउंड फ्लोर पर पानी की लाइन से रिसता पानी व फर्श पर बिखरा पानी क्या जिम्मेदार अभी भी कर रहे हैं कोई अनहोनी का इंतजार,
2.)फ्लोर न.1 अस्थि रोग वार्ड व फ्लोर न.2 पुरुष मेडिसिन वार्ड के शोचालय अभी भी बंद मिले,मरीजों व परिजनों को हो रही परेशानी,
एक चौकाने वाला मामला और सामने आया, जब हमारी टीम द्वारा पूरे मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया जा रहा था तो बॉयस हॉस्टल के पास बड़ी संख्या में खाली शराब की बोतले बिखरी मिली अब सवाल यह उठता है की बायस हॉस्टल के समीप यह खाली शराब की बोतले केसे पहुंची और क्या यह शराब की बोतल अंदर लाने में मेडिकल कॉलेज के किसी व्यक्ति विशेष द्वारा बोयस को शराब की बोतले अंदर लाने में संरक्षण दिया जा रहा है।
जिम्मेदार को बिगड़ी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये और बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देने की जरूरत है ।