रतलाम वार्ड न.18 टाटा नगर में भाजपा वार्ड पार्षद से आक्रोशित रहवासियों ने दिया रोड समस्या को लेकर विधायक को आवेदन,

भाजपा पार्षद मनोहर राजू सोनी व इंजीनियर द्वारा रहवासियों से बचने के लिए मीडिया मे आयी खबर से विधायक चेतन कश्यप की नाराजगी का हवाला दिया गया,
Ratlam,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम स्थित वार्ड न.18 टाटा नगर गली न.4 में रहवासियों की रोड संबंधित समस्याओं को पार्षद मनोहर राजू सोनी द्वारा कई समय से धकाते आए पर इस साल पहली बारिश में वार्ड रहवासियों के सब्र का इम्तिहान ख़त्म हो गया जब बारिश का पानी खराब रोड के चलते घरों में घुस गया जिससे महिलाओ, बच्चों व वृद्धों को आधी रात में परेशानी का सामना करना पड़ा इस पूरे मामले से आक्रोशित होकर रहवासियों द्वारा एकत्रित होकर वार्ड की गली न.4 की रोड की समस्या व पार्षद मनोहर राजू सोनी के द्वारा वार्ड की समस्या के चलते की जा रही लापरवाही को आवेदन के माध्यम से विधायक चेतन काश्यप को अवगत कराया गया व जल्द से जल्द रोड की समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया ।
यह वार्ड का पूरा मामला-:
मामला वार्ड न.18 टाटा नगर गली न.4 का है, जहाँ शनिवार तड़के प्रातःकाल हुई बारिश के चलते गली न.4 में तेज बारिश से रोड के बीच गड्ढों में पानी जमा हो गया व पानी जमाव के कारण रहवासियों के घरो मे बारिश का गन्दा पानी घुस गया जिससे वार्ड रहवासी आक्रोशित हो गए और वार्ड पार्षद मनोहर राजू सोनी को बुलाकर वार्ड रहवासियों ने घेराव कर अपनी समस्याओं का निराकरण माँगा तब वार्ड पार्षद द्वारा अपने बचाव में रतलाम विधायक चेतन काश्यप व मनिलाल जी का हवाला देने लगे तथा वार्ड पार्षद द्वारा रहवासियों को कहा गया की आपकी सड़क की समस्या विधायक चेतन कश्यप व मनिलाल जी के सज्ञान में है तथा जल्द से जल्द सड़क की समस्या से निदान दिलाया जाएगा जब वार्ड रहवासियों ने कहा की हमको विधायक जी से मिलाओ हम सब वार्ड रहवासी इकठ्ठा होकर विधायक जी से हमारी रोड की समस्या का निराकरण मांगे तो वार्ड पार्षद ने बात ही पलट कर कभी टेंडर व अवैध कालोनी का हवाला देने लगे तो कभी रोड मशीन ना होने का हवाला देने लगे व फिर नगर निगम द्वारा ठेकेदार नवलक्खा को पेमेंट ना मिलने का कहकर टालने लगे, वार्ड रहवासियों ने कहा की जब विधायक जी व पार्षद को वोट लेने होते हैं तब तो बहुत बड़े वादे करते हो अब तुम्हारे वादे कहा गए, तब पार्षद द्वारा कुछ भी जवाब नहीं मिला व पार्षद द्वारा वाहन पर अपने साथी कृष्ण कुमार सोनी के साथ बैठकर निकल गये।
वार्ड रहवासियों द्वारा हमारी सत्य की उड़ान न्यूज टीम को बताया गया की पिछले कई साल से वार्ड पार्षद मनोहर लाल सोनी द्वारा सड़क के नाम पर सड़क में हो रहे गढ्ढे को चुरी डालकर धकाते आए पर अब वार्ड रहवासियों का सब्र का बांध तब टूट गया जब बारिश के पानी के द्वारा घर में घुसकर रहवासी की रात की नींद छिन ली गई तथा वार्ड रहवासियों द्वारा पार्षद मनोहर राजू सोनी को चेतावनी दी गयी की समस्या का निराकरण ना होने पर सभी वार्ड रहवासियों द्वारा एकत्रित हो वार्ड पार्षद का पुतला दहन किया जाएगा ।
सत्य की उड़ान टीम को वार्ड रहवासि वृद्ध महिला ने बताया की जब पानी घर के अंदर भरे जाने की बात पार्षद मनोहर राजू सोनी को बताई गई तो वार्ड पार्षद मनोहर राजू सोनी का कहना था की तुम्हारी समस्या का समाधान तुम खुद निकालो,और अपनी व्यवस्था खुद देखो,
वार्ड रहवासियों का यह भी आरोप की रोड खराब होने के वीडियो रतलाम विधायक कार्यालय मनीलाल जी व महापौर प्रहलाद पटेल को भी कितनी बार वीडियो व फोटो के माध्यम से अवगत कराया गया पर वार्ड रहवासियों की समस्या का कोई निराकरण नहीं निकाला गया।
आज टाटा नगर वार्ड रहवासियों द्वारा एकत्रित होकर विधायक कार्यालय पर पहुंचे पर विधायक जी के कार्यालय पर ताला लगा मिला फिर भी रहवासियों द्वारा करीब 1 घंटा इंतजार करने के बाद विधायक जी को आवेदन हाथो में शोप अपनी रोड की समस्या से अवगत कराया गया व पार्षद मनोहर लाल सोनी उर्फ राजू द्वारा की जा रही वार्ड की समस्याओं के प्रति लापरवाही से भी शिकायत के माध्यम से अवगत कराया गया।