स्कूल कार्यवाहि-रतलाम श्रीं चेतन्य टेक्नो स्कूल डेलनपुर पर अभिभावक द्वारा मिली शिकायत पर प्रशासन द्वारा छापामार करवाई

Ratlam,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम तहसीलदार ऋषभ ठाकुर व नायाब तहसीलदार आशीष उपाध्याय द्वारा आज सुबह सैलाना रोड डेलनपुर के पास स्थित श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल रतलाम पर अभिभावकों द्वारा दिए गए साक्ष्य के साथ शिकायत पर कानूनी करवाई करते हुए पूरे स्कूल की चेकिंग कर मुख्य 3 कमरों में पड़ी पाठ्यक्रम पुस्तक और यूनीफॉर्म के भारी मात्रा मे बंडल व बॉक्स पाए गए जिस पर करवाई कर सभी सामग्री जप्त की गयी।
श्रीं चेतन्य टेक्नो स्कूल रतलाम पर छापामारी करवाई करते हुए भारी मात्रा में स्कूल की पाठ्य पुस्तकों व स्कूल यूनीफॉर्म को जप्त किया गया प्रशासन को शिकायत मिली थी की स्कूल के जिम्मेदारों द्वारा विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम पुस्तक व यूनीफॉर्म को अपने मनमानी दामों पर बेचा जा रहा है व बच्चों के अभिभावकों पर व बच्चों पर स्कूल सामग्री मनमाने दामों पर खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इस शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया और तुरंत करवाई कर पंचनामा बनाकर जप्त की गयी सामग्री को स्कूल में ही एक रूम में रखकर उस रूम को सील किया गया व पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के हाथो में सोपी गयी।
शिक्षा विभाग के अधिकारी D.K शर्मा द्वारा बताया गया की पूरा मामले का पंचनामा बनाकर रिपोर्ट सौप दी गयी अब इस पूरे मामले पर करवाई रतलाम कलेक्टर के समक्ष रख रतलाम कलेक्टर रतलाम द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा