Uncategorizedई-पेपरखेलमध्य प्रदेशरतलामलाइफस्टाइलस्वास्थ्य
रतलाम पुलिस लाइन पर आयोजित किए गए 15 दिवसीय समर कैंप का आज हुआ समापन,

www.flyoftruth.live,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम पुलिस लाइन में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। जिसमें रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में पुलिस लाइन रतलाम में प्रारंभ हुए 15 दिवसीय समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चो के लिए फुटबाल, क्रिकेट, योगा, ड्राइंग, जंबा आदि एक्टिविटीज का आयोजन किया गया था।
आयोजित समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में रतलाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रतलाम नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल राय, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावात, सूबेदार मोनिका चौहान आदि पुलिस अधिकारी एवं पुलिस परिवार के बच्चे एवम परिवारजन उपस्थित रहे।