रतलाम के जावरा शहर स्थित जागनाथ शिव मंदिर में मिला गौमाता का कटा सिर ,

नाराज हिन्दू संगठनों ने शहर बंद करवाया व आरोपी को 24 घंटों में पकड़ने की मांग,
Jaora,(प्रारम्भ दुबे),रतलाम जावरा के जागनाथ शिव मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी की मूर्ति के यहां गोवंश का सिर कटा पड़ा हुआ मिला था। मंदिर के पंडित गौरवपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह 3 00 बजे मंदिर का गेट खोला तो भगवान गणेश जी की मूर्ति के यहां गो माता का सिर कटा पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने गस्त कर करें पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी। वही सुचना मिलने पर जावरा विधायक राजेंद्र पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे।अधिकारियों द्वारा गो माता का सिर हटवाकर साफ सफाई करवाई।
जैसे ही इस घटना की जानकारी जावरा के लोगों व हिन्दू संघटन को मिली तो बड़ी संख्या में हिंदू संगठन पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सुबह मंदिर पहुंचे तो हिन्दू संगठनों ने हुई इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया और जावरा शहर बंद करने का फैसला किया गया।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर दो संदिग्धो को हिरासत में लिया है। शहर काजी हाफिज भुरू ने भी शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सन्देश ना करने के लिए अपील की है। वही घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हालांकि इस बारे में पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 2.30 से 3 बजे लगभग की पायी गयी तथा बाइक पर आए 2 लोगों द्वारा मंदिर में सिर फेंकने की जानकारी सामने आयी हैं। वहीं शिव मंदिर पर लगे कैमरे भी बन्द पाए गए CCTV केमरे भी बंद मिले जिसके चलते घटना CCTV में कैद नहीं हो पायी, पुलिस द्वारा आसपास लगे कैमरे से आरोपियों की तलाश जारी,
हिन्दू संगठनों द्वारा कहा गया है कि यदि आरोपियों को 24 घंटों में गिरफ्तार नहीं किया गया तो शहर जावरा अनिश्चित काल तक बंद किया जाएगा हिन्दू संगठनों ने स्थानीय प्रसाशन को ज्ञापन न देते हुए रतलाम एस.पी को ज्ञापन देने की बात कही,